इंटरनेशनल रैंप मॉडल ऋषभ मेहता डीडी किसान के नए शो दामन मिट्टी का से करेंगे अभिनय की शुरुआत।



एमपी नाउ डेस्क



मुंबई:- इंटरनेशनल रैंप मॉडल ऋषभ मेहता डीडी किसान के नए शो दामन मिट्टी का से करेंगे अभिनय कैरियर  की शुरुआत मुंबई में जन्मे ऋषभ ने  प्रारंभिक शिक्षा भारती विद्यापीठ नवी मुंबई से पूरी की बचपन से ही एक्टिंग डांस जैसे अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेते थे ऋषभ..




ऋषभ बताते है जब वह अपनी बी टेक इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए आर्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राजस्थान जयपुर में थे तब उन्हें पहला टीवीसी एड का ऑफर मिला उनका सेलैक्शन उनकी एफबी प्रोफ़ाइल के माध्यम से हुआ इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा मेहनत और अपने संघर्ष के बाद अब वह  रीविका फिल्म के नए शो से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने जा रहे है।


शो के बारे में जानकारी देते हुए ऋषभ ने बताया शो  दामन मिट्टी का में उनका किरदार गजेंद्र जी के फैमली के बड़े बेटे का होगा शो में पुष्मा वर्मा करण महलोत्रा रूपम शर्मा ने भी महत्वूर्ण भूमिका निभाई है।


बता दे  इसे पहले ऋषभ अनेक टीवीसी एड DIVACHE DIO, BRITANNIA BISCUITS BAJAJ BIKES SOCIETY TEA CASTROl OIL में नजर आ चुके है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu